Prime Minister Narendra Modi is going to get another big honor on Friday. PM Narendra Modi will be conferred with Seraviq Global Energy and Environment Leadership Award today. The award to PM Modi is an important award from Cambridge Energy Research Associates Week (Seravić). The Prime Minister's Office has given information about this. PM Narendra Modi will also participate in this honor ceremony through video conference today and he will also address the event.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज शुक्रवार को एक और बड़ा सम्मान मिलने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी को आज सेरावीक ग्लोबल एनर्जी एंड इन्वायरनमेंट लीडरशीप अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। पीएम मोदी को मिलने वाला ये अवार्ड कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) का अहम पुरस्कार है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। पीएम नरेंद्र मोदी इस सम्मान समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज हिस्सा भी लेंगे और वह इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
#PMModi #CERAWeekAward